पथरिया नहर में गिरी दो साल की बच्ची, इलाज के दौरान मौत, घायल पिता का चल रहा है इलाज

अपने दो वर्षीय बेटी को बाइक से लेकर पथरिया जा रहा था पिता, अनियंत्रित होकर नहर में गिरी बाइक

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 11:24 PM
feature

पथरगामा थाना क्षेत्र के पथरिया गांव के समीप अनियंत्रित होकर बाइक पलटकर नहर में गिरने से दो साल के बच्ची की मौत हो गयी. पहले दोनों को घायल अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया था, जहां इलाज के क्रम में ही बच्ची की जान चली गयी. वहीं बच्ची के पिता को गंभीर चोट लगी है. पिता का उपचार किया जा रहा है. घटना मंगलवार की देर रात की है. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के क्रम में दो वर्षीय पुत्री की मौत हो गयी. पिता छोटू चौधरी अपने दो साल की बेटी को बाइक से लेकर घर पथरिया जा रहे थे. इसी क्रम में बाइक असंतुलित हो गया और पथरिया के समीप नहर में गिर गयी. काफी देर तक पिता-पुत्री अचेत पड़े रहे. राहगीरों की जब नजर पड़ी, तो उन्हें ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के क्रम में दो वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. घटना की सूचना घरवालों को भी हुई और आनन-फानन में सभी सदर अस्पताल पहुंचे. बच्ची की मौत के बाद घरवाले रोने बिलखने लगे. घटना की सूचना पुलिस को भी दी गयी. पुलिस भी अस्पताल पहुंचकर घायल से पूछताछ कर मामले को दर्ज कर बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कहा. लेकिन घरवालों ने आवेदन देकर पोस्टमॉर्टम करवाने से मना कर दिया और शव साथ लेकर चले गये.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version