बैंककर्मी बताकर युवक से 93,600 रुपये ठगा

बैंककर्मी बताकर युवक से 93,600 रुपये ठगा

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2025 7:23 PM
feature

प्रतिनिधि, गोड्डा. जिले में साइबर ठगी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इधर हाल में ही मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक युवक से बैंक का कर्मी बताकर 33 हजार रुपये की ठगी कर ली गई थी. पुनः दुबारा एक युवक को इस मामले में अपना शिकार बनाया गया है. जिसमें बैंक का कर्मचारी बनकर एक युवक के साथ कुल 93,600 रुपये की ठगी कर ली गई है. यह ठगी नगर थाना क्षेत्र के बढ़ौना के रहने वाले युवक सूरज राउत के साथ हुई है. जहां बैंक के कर्मचारी बनकर उन्हें साइबर फ्रॉड के द्वारा कॉल किया गया और बैंक से जुड़ी जानकारी लेकर उनके बैंक खाते से पूरे 93,600 रुपये उड़ा लिये गये. इस फ्रॉड के बाद जब युवक अपनी शिकायत लेकर बैंक पहुंचा तो बैंक वालों ने कहा कि ऐसे कोई कर्मचारी उनके बैंक में नहीं हैं. आपके साथ ठगी हुई है. थाने में जाकर मामला दर्ज कराए जाने को कहा गया. बाद में युवक नगर थाने पहुंचकर फ्रॉड से संबंधित आवेदन दिया और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित युवक ने बताया कि उनको बीते दिन एक कॉल आया और उसने खुद को बैंक का स्टाफ बताया और कहा कि उन्होंने बैंक से लोन लिया है और लोन से जुड़ी सारी जानकारी लेने लगा. जिसके बाद बैंक के कर्मचारी ने उनसे बैंक डिटेल्स मांगी और थोड़ी देर बाद जब युवक ने अपना अकाउंट चेक किया तो अकाउंट में रखे 93,600 रुपये निकाले जा चुके थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version