बोआरीजोर प्रखंड के सभागार भवन में पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, जूनियर इंजीनियर की बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह ने किया. उन्होंने सभी पंचायत के विकास योजनाओं की समीक्षा की और निर्देश देते हुए कहा कि पंचायत के सभी गांव में विकास की योजनाएं चलनी चाहिए. जिस योजना से ग्रामीणों को अत्यधिक लाभ मिले, उस योजना को चयनित करें. मनरेगा योजना के तहत अधिक से अधिक मजदूर को जोड़ें, ताकि मजदूर को गांव में रोजगार मिल सके. उन्होंने आवास योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रखंड के सभी गांवों में अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास, अंबेडकर आवास चल रहा है. लाभुकों को प्रेरित कर आवास योजना के निर्माण में सहयोग करने को कहा गया. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति राशि लेकर आवास निर्माण का कार्य नहीं करते हैं, उस तरह के लाभुकों को चिह्नित कर कार्रवाई करने को कहा गया. उन्होंने 15वें वित्त आयोग में मूलभूत योजनाओं को चयनित करने का निर्देश दिया. मौके पर बीपीओ तारीक अजीज, योगेंद्र पासवान, नीतीश कुमार, आनंद मरांडी, आशीष रंजन आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें