हादसा . बसंतराय थाना क्षेत्र के लैथा गांव की घटना, जांच में जुटी पुलिस प्रतिनिधि, बसंतराय बसंतराय थाना क्षेत्र के बाघाकोल पंचायत अंतर्गत लैथा गांव निवासी मुहम्मद असलम के नौ वर्षीय पुत्र मो अरहम की मौत लैथा गांव के पास गोरंटियों नदी पर बने चेकडैम में डूबने से हो गयी. दुखद घटना से गांव में शोक की लहर है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि बच्चा गांव के कुछ साथियों के साथ दिन के 11:00 बजे पास के नदी में नहाने गया था. नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया. देखते देखते पानी में डूबने लगा, उसे डूबता देख बचाने का प्रयास भी किया. लेकिन कामयाब उसके साथ कामयाब नहीं हो सके. नहा कर लौट रहे बच्चों ने जब शोरगुल किया तो शोरगुल सुन कर ग्रामीणों तथा पास गांव के लोगों ने मृतक को ढूंढने का प्रयास किया. शाम के करीब 4:00 बजे मृतक अरहम का शब बरामद किया गया. तब तक उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं घटना की सूचना पाकर बसंतराय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजने की तैयारी में जुट गयी है. ग्रामीणों के अनुसार अरहम चार बहनों में इकलौता भाई था. डूबने से मौत के बाद उसके घर का चिराग बुझ गया है. घटना के बाद मां व बहनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
संबंधित खबर
और खबरें