ठाकुरगंगटी प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में बीडीओ विजय कुमार मंडल की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे. बीडीओ श्री मंडल ने बैठक की शुरुआत पिछले समीक्षात्मक कार्यों की जानकारी लेकर की और उपस्थित पदाधिकारियों से क्रमवार रिपोर्ट ली. उन्होंने मनरेगा से संबंधित सभी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने और प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिये. सिंचाई कूपों के कार्य को एक सप्ताह के भीतर पूर्ण कर योजना बंद करने को कहा गया, ताकि वर्षा के कारण कोई क्षति न हो. श्री मंडल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभुकों का सर्वे शीघ्रता से कराने को कहा ताकि यह सत्यापित किया जा सके कि किन लाभुकों ने निर्माण कार्य में आवश्यक पहल की है. उन्होंने स्पष्ट किया कि अबुआ आवास योजना में गड़बड़ी पाये जाने पर संबंधित पंचायत सचिव के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें