रत्नेश्वरधाम में उमड़ा आस्था का सैलाब, लगे जयकारे

14 सौ डाक कांवरियों ने बाबा को चढ़ाया जल, हुई शृंगार पूजा

By SANJEET KUMAR | July 28, 2025 11:51 PM
an image

गोड्डा. सावन की तीसरी सोमवारी को गोड्डा स्थित बाबा रत्नेश्वरधाम में जलार्पण के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. सूर्योदय से पहले ही भक्तों की कतार जलार्पण करने लग गयी थी. हजारों श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जल, गांजा, भांग और अबीर अर्पित किया. मंदिर प्रशासन द्वारा सुबह से ही बैरिकेडिंग कर अलग-अलग कतार लगायी गयी थी. श्रद्धालुओं को क्रमवार गर्भगृह में प्रवेश दिया गया. सुबह 11 से 12 बजे तक मंदिर परिसर में हजारों भक्तों ने बाबा को जलार्पण किया. महिलाओं, पुरुषों, युवाओं और युवतियों ने बड़ी संख्या में बाबा पर जल चढ़ाया. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नगर थाना प्रभारी दिनेश महली के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गयी. दोपहर बाद भीड़ में थोड़ी कमी आयी, इसके बाद मंदिर प्रशासन द्वारा विशेष पूजा-अर्चना और बाबा की शृंगार पूजा की गयी. जिले के अन्य शिवालयों जैसे धमसांय मंदिर, ठाकुरबाड़ी और नगर थाना शिव मंदिर में भी जलाभिषेक के लिए भक्तों की भीड़ देखी गयी. रत्नेश्वरधाम में भागलपुर के बरारी से गंगाजल लेकर आये लगभग 1,400 डाक कांवरियों ने बाबा को जलार्पण किया. देर रात से ही कांवरियों का जत्था मंदिर पहुंचना शुरू हो गया था. मंदिर प्रशासन ने रात में ही विशेष पूजा-अर्चना की व्यवस्था की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version