गोड्डा सदर अस्पताल में टीकाकरण के दौरान एक बार फिर अव्यवस्था सामने आई है. सदर प्रखंड के नुनबट्टा गांव की रहने वाली महिला सुप्रिया लाहा ने अपने बच्चे को टीका दिलवाने के दौरान एक ही टीका दो बार लगाए जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. मामले को लेकर महिला ने नगर थाना में भी शिकायत दर्ज करायी है. सुप्रिया लाहा ने बताया कि वह अपने बच्चे सुशांत सेन को नियमित टीकाकरण के लिए गांव के आंगनबाड़ी केंद्र ले गयी थी, लेकिन वहां संबंधित टीका उपलब्ध नहीं था. इसके बाद वह टीकाकरण करवाने के लिए सदर अस्पताल पहुंचीं. महिला का आरोप है कि अस्पताल में बच्चे को जो टीका लगाया गया, वह पहले ही एक बार लग चुका था. जब उसने इस पर आपत्ति जतायी तो अस्पताल कर्मियों ने उसे वहां से जाने के लिए कह दिया. महिला का कहना है कि डबल टीका लगाये जाने की आशंका से वह काफी घबरा गयी और इस कारण उसने नगर थाना पहुंचकर लिखित आवेदन दिया. नगर थाना में शिकायत देने पर पुलिस ने महिला को सुझाव दिया कि वह इस मामले को पहले अस्पताल प्रशासन के समक्ष रखें, क्योंकि यह चिकित्सा से संबंधित विषय है और जांच वहीं से प्रारंभ होगी. महिला और उसके परिजनों ने टीकाकरण के प्रति अस्पताल प्रशासन की लापरवाही पर नाराजगी जाहिर करते हुए सुधारात्मक कार्रवाई और जिम्मेदार कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य से कोई समझौता नहीं किया जा सकता.
संबंधित खबर
और खबरें