सदर अस्पताल में टीकाकरण को लेकर महिला ने किया हंगामा, डबल डोज लगाये जाने का लगाया आरोप

बच्चे को एक ही टीका दो बार लगाये जाने पर महिला पहुंची नगर थाना, अस्पताल कर्मियों पर लापरवाही का आरोप

By SANJEET KUMAR | July 3, 2025 11:36 PM
feature

गोड्डा सदर अस्पताल में टीकाकरण के दौरान एक बार फिर अव्यवस्था सामने आई है. सदर प्रखंड के नुनबट्टा गांव की रहने वाली महिला सुप्रिया लाहा ने अपने बच्चे को टीका दिलवाने के दौरान एक ही टीका दो बार लगाए जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. मामले को लेकर महिला ने नगर थाना में भी शिकायत दर्ज करायी है. सुप्रिया लाहा ने बताया कि वह अपने बच्चे सुशांत सेन को नियमित टीकाकरण के लिए गांव के आंगनबाड़ी केंद्र ले गयी थी, लेकिन वहां संबंधित टीका उपलब्ध नहीं था. इसके बाद वह टीकाकरण करवाने के लिए सदर अस्पताल पहुंचीं. महिला का आरोप है कि अस्पताल में बच्चे को जो टीका लगाया गया, वह पहले ही एक बार लग चुका था. जब उसने इस पर आपत्ति जतायी तो अस्पताल कर्मियों ने उसे वहां से जाने के लिए कह दिया. महिला का कहना है कि डबल टीका लगाये जाने की आशंका से वह काफी घबरा गयी और इस कारण उसने नगर थाना पहुंचकर लिखित आवेदन दिया. नगर थाना में शिकायत देने पर पुलिस ने महिला को सुझाव दिया कि वह इस मामले को पहले अस्पताल प्रशासन के समक्ष रखें, क्योंकि यह चिकित्सा से संबंधित विषय है और जांच वहीं से प्रारंभ होगी. महिला और उसके परिजनों ने टीकाकरण के प्रति अस्पताल प्रशासन की लापरवाही पर नाराजगी जाहिर करते हुए सुधारात्मक कार्रवाई और जिम्मेदार कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य से कोई समझौता नहीं किया जा सकता.

सदर अस्पताल में टीकाकरण को लेकर पहले भी हो चुका है हंगामा

– डॉ अरविंद, डीएस, सदर अस्पताल गोड्डाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version