सोमवार को गोड्डा-पथरा रोड स्थित प्रेम टोला और जमनी मोड़ के बीच दो बाइक सवार युवकों से छिनतई की वारदात सामने आयी है. घटना में अपराधियों ने मारपीट करते हुए युवकों से कुल 1 लाख 53 हजार रुपये नकद, मोबाइल फोन और डिजिटल भुगतान के माध्यम से तीन हजार रुपये की छिनतई की. पीड़ित युवक बिहार के बांका जिले के पुनसिया गांव के रहने वाले प्रेम कुमार और संतोष कुमार यादव है. जानकारी के अनुसार दोनों युवक गोड्डा में नयी बाइक खरीदने आये थे. इस बीच, पुरानी बाइक में खराबी आ जाने पर उन्होंने पथरा मोड़ स्थित एक गैराज में बाइक खड़ी कर दी. गैराज संचालक ने उन्हें दो स्थानीय युवकों के साथ बस स्टैंड भेजने की बात कही, ताकि वे वहां से वापस लौट सकें. लेकिन रास्ते में अज्ञात अपराधियों ने उन्हें अगवा कर प्रेम टोला स्थित बहियार में ले जाकर बेरहमी से मारपीट की और उनके पास से रुपये व मोबाइल छीन लिये. मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका प्राथमिक इलाज सदर अस्पताल में किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें