गोड्डा पुलिस ने युवक को अगवा कर फिरौती मांगे जाने के मामले का भंडाफोड़ किया है. पुलिस द्वारा इस मामले में युवक को तो बरामद कर ही लिया गया, साथ ही आरोपी दो युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है. वहीं अन्य फिरौती मांगने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. कांड के उद्भेदन के बाद डीएसपी मुख्यालय विनेश लाल ने नगर थाना में प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया है. बताया है कि वादी बनारसी मंडल, पिता इलाइची मंडल, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कसबा गांव के निवासी ने बताया कि बेटा छोटू मंडल को फिरौती के लिए अपहरण किया गया है. इसकी सूचना नगर थाना को दी. इसके आलाेक में एसपी को सूचित करते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस ने वादी से प्राप्त सूचना के आलोक में जल्द ही टीम का गठन करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी में जुट गयी.
संबंधित खबर
और खबरें