बागवानी सखी का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न

प्रशिक्षण में लगभग 35 बागवानी सखियों ने लिया भाग

By SANJEET KUMAR | May 7, 2025 11:36 PM
an image

ठाकुरगंगटी प्रखंड में जेएसएलपीस एवं प्रदान संस्था के सहयोग से बागवानी सखी के लिए दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. प्रशिक्षण में लगभग 35 बागवानी सखियों ने भाग लिया. इनके साथ-साथ जेएसएलपीएस के कर्मी, बीपीओ मनरेगा, कनीय अभियंता भी उपस्थित थे. प्रशिक्षण के पहले दिन बागवानी हरित ग्राम योजना से संबंधित तकनीकी पहलुओं पर चर्चा की गयी. इसके अलावा, बागवानी सखी समेत विभिन्न हितधारकों की भूमिकाएं और जिम्मेदारियां, बागवानी सखी एवं आम के बागों के चयन की प्रक्रिया पर भी विस्तृत सत्र आयोजित किया गया. दूसरे दिन आम उत्पादन क्लस्टर, किसानों के चयन मानदंड और एक प्रायोगिक क्षेत्र भ्रमण का आयोजन किया गया. इसके साथ ही बागवानी सखियों को उनके क्षेत्र के नजदीकी योजनाओं से जोड़ा गया, ताकि योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके. सभी सत्र बेहद जानकारीपूर्ण और उपयोगी रहे. प्रतिभागियों ने बागवानी से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं को गहराई से समझा. प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को बीपीओ से सीधे संवाद करने का अवसर मिला, जिसमें उन्होंने भुगतान और बागवानी गतिविधियों से जुड़ी कई जिज्ञासाएं साझा कीं. बीपीओ द्वारा सभी को आवश्यक सहयोग देने का आश्वासन भी दिया गया. प्रशिक्षक के रूप में प्रदान के शमीम अख्तर, आशुतोष कुमार एवं राजेश यादव उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version