गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के शिवपुर मुहल्ले में गुरुवार की सुबह करंट लगने से 45 वर्षीय मजदूर रिंकू साह की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक कन्हवारा गांव का निवासी था और काम करने के लिए शिवपुर गया था. घटना तब हुई जब वह काम करने के लिए घर का दरवाजा खोल रहा था, तभी करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. पुलिस के अनुसार जिस घर में मजदूरी के लिए रिंकू साह गये थे, वहां मकान मालिक द्वारा पोल से बिजली का तार ग्रिल के बगल से खींचा गया था. ग्रिल के घर्षण से संभवत: तार कट गया था और पूरा दरवाजा करंट प्रवाहित हो गया था. जब मृतक ने दरवाजा खोला, तो वह करंट की चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गयी. मौत की खबर फैलते ही कन्हवारा गांव से बड़ी संख्या में ग्रामीण शिवपुर मुहल्ले में जमा हो गये और जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों ने पुलिस को भी घेर लिया और समझाने आए पुलिस पदाधिकारियों से उलझ गये. भीड़ को देखते हुए पुलिस को पीछे हटना पड़ा. बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने के प्रयास शुरू हुए.
संबंधित खबर
और खबरें