विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर अदाणी स्किल डेवलपमेंट सेंटर, गोड्डा के तत्वावधान में सुंदरपहाड़ी स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में एक विशेष तकनीकी कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला का प्रमुख विषय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) एवं मेटावर्स था, जो आज के डिजिटल युग की सबसे उन्नत एवं बहुचर्चित तकनीकों में से हैं. कार्यशाला में विद्यालय की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए इन आधुनिक विषयों के मूल सिद्धांतों, उपयोग की विधियों एवं भविष्य में संभावित अवसरों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की. छात्राओं ने इस सत्र को न केवल ज्ञानवर्धक, बल्कि अत्यंत प्रेरणादायक अनुभव के रूप में भी सराहा. इस सफल आयोजन में अदाणी स्किल डेवलपमेंट सेंटर, गोड्डा के प्राचार्य राम कोटेश्वर राव तथा उनके सहकर्मी राहुल कुमार, सूरज कुमार एवं मृणाल चौधरी की अहम भूमिका रही. इन्होंने मिलकर तकनीकी विषयों को सरल एवं बोधगम्य ढंग से छात्राओं के समक्ष प्रस्तुत किया, जिससे जटिल विषयों को भी सहजता से समझा जा सका. कार्यशाला के माध्यम से छात्राओं में तकनीकी जागरूकता, डिजिटल आत्मनिर्भरता एवं आत्मविश्वास का संचार हुआ. उन्हें यह अनुभव हुआ कि तकनीक केवल एक विषय नहीं, बल्कि भविष्य की संभावनाओं का द्वार है. अदाणी स्किल डेवलपमेंट सेंटर का यह प्रयास ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने तथा उन्हें आधुनिक तकनीकों से जोड़ने की दिशा में एक सराहनीय एवं दूरदर्शी पहल है.
संबंधित खबर
और खबरें