गोड्डा बाजार में दुर्गा पूजा को लेकर भीड़भाड़ है. पूजा की खरीददारी को लेकर छोटे से बड़े वाहनों का जमावड़ा है. ऐसे में शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल हो गयी है. शहर के न्यू मार्केट से लेकर सिनेमा हॉल तक कभी-कभी जाम की स्थिति बन रही है. हर दिन छोटे-बड़े वाहन जाम में फंसे रहते हैं. वहीं शहर के गुलजारबाग रोड का भी कमोबेश यह आलम है. वहां भी दूसरे रास्ते से भागने की फिराक में वाहन जहां-तहां जाम में फंस रही हैं. मालूम हो कि पूजा को लेकर बाजार में कपड़ों से लेकर अन्य सामानों की खरीददारी की जा रही है. ऐसे में छोटे से बड़े वाहन आदि का परिचालन सड़कों पर हो रहा है. गांव देहात से लोग खरीददारी करने पहुंच रहे हैं. दूसरा सड़कों के किनारे ठेला आदि खड़ा होने से रास्ता संकरा हो गया है. कम से कम पूजा को लेकर हटाने की कवायद की जानी चाहिये थी, जो नहीं की गयी. हालांकि अतिरिक्त पुलिस की तैनाती जाम को देखते हुए एक दिन पहले ही कर दी गयी है. लेकिन वाहनों की भीड़ थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में भीड़ व जाम में फंसे वाहन केवल सड़कों पर रेंग रहे हैं. मंगलवार को भी दोपहर में शहर में जाम की स्थिति बनी रही. जहां-तहां लोग जाम में फंसे रहे. हालांकि मंगलवार को हाट का भी दिन था. इसलिए और भी भीड़ की स्थिति बनी रही. हाल के दिनों में भारी संख्या में टोटो परिचालन सड़कों पर हो रहा है. ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था पर बोझ पड़ना स्वभाविक है.
संबंधित खबर
और खबरें