मॉक ड्रिल कर ग्रामीणों को दी आपदा से बचाव की जानकारी

ऊर्जानगर आवासीय कॉलोनी में प्रशासन एवं ईसीएल प्रबंधन ने संयुक्त रूप से किया मॉक ड्रिल

By SANJEET KUMAR | May 7, 2025 11:31 PM
an image

राजमहल कोल परियोजना के ऊर्जानगर आवासीय कॉलोनी में प्रशासन एवं ईसीएल प्रबंधन द्वारा संयुक्त रूप से मॉक ड्रिल किया गया. महागामा एसडीओ आलोक वरुण केसरी एवं परियोजना के सुरक्षा पदाधिकारी रामानंद प्रसाद ने कहा कि मॉक ड्रिल आपदा से बचने की जानकारी देता है. उन्होंने कहा कि कोई भी हवाई हमला का संकेत आता है, तो आप खुली जगह छोड़कर घर पर चले जायें और सुरक्षित स्थान पर रहें. सायरन की आवाज पहचाना है. अफवाहों पर विश्वास ना करें. केवल आधिकारिक सूचना पर ध्यान दें. बिना खिड़की वाला कमरा ज्यादा सुरक्षित रहता है. जरूरत का समान अपने पास रखें. भोजन, पीने का पानी व अन्य जरूरत का समान घर में रहना चाहिए. मॉक ड्रिल के दौरान ऊर्जा नगर आवासीय कॉलोनी में एम्बुलेंस अग्निशामक यंत्र तैनात किया गया था एवं सड़क पर एम्बुलेंस सायरन बजाते हुए दौड़ती नजर आयी. प्रशासन लगातार अनाउंसमेंट भी कर रहा था. इस दौरान प्राथमिक उपचार एवं आग से बचने के उपाय बताया गया. मॉक ड्रिल में आपदा मित्र स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं पुलिस प्रशासन उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version