मुआवजे की राशि व मिलने वाली सुविधाओं को लेकर सरकार से जारी रखेंगे लड़ाई : डॉ निशिकांत दुबे

सांसद के डांगापाड़ा पहुंचने की सूचना पर नौ माह बाद कल्याण विभाग आया हरकत में, पांच लाख रुपये दिया मुआवजा

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 5:32 AM
feature

गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे आज सुंदरपहाड़ी प्रखंड के बड़ा डांगापाड़ा गांव पहुंचकर स्व हरिनारायण पहाड़िया की विधवा सीता पहाड़ीन से मुलाकात कर उनकी परेशानी को सुना. इस दौरान श्री दुबे करीब एक घंटे तक गांव के प्रिमिटिव ऐप पहाड़िया जनजाति के लोगों से आवश्यक जानकारी ली. इस दौरान श्री दुबे को बताया गया कि उनके पहाड़िया पीड़ित परिवार से मुलाकात करने डांगापाड़ा आने की सूचना से महज एक दिन पहले जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा स्थानीय तौर पर गुजर-बसर करने व बच्चे की पढ़ाई के लिए आउटसोर्सिंग कंपनी से 15 हजार रुपये का रोजगार उपलब्ध कराया है. यह भी जानकारी मिली की सरकार की ओर से 15 लाख रुपये मुआवजा की जगह अब तक मात्र 5 लाख रुपये ही सीता पहाड़ीन को दिया गया है. सांसद के समक्ष सीता पहाड़ीन के अलावा ग्रामीणों ने यह भी बताया कि लगातार अप्रैल माह से जिला प्रशासन की ओर से इस मामले पर किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही थी. सांसद के आने की सूचना के बाद स्वयं कल्याण पदाधिकारी आनन-फानन में उनके घर रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर पत्र दिया गया है. सांसद ने सभी पहाड़िया लोगों के अलावा पीड़ित परिवार को विश्वास दिलाया कि हरहाल में उनके मुआवजे की राशि व मिलने वाली सभी प्रकार की सुविधा को लेकर सरकार से लड़ाई जारी रखेंगे. बताते चलें कि 17 अप्रैल 2024 की शाम सुंदरपहाड़ी के बड़ा डांगा पाड़ा में शौच के क्रम में सुंदरपहाड़ा की पुलिस ने हरिनारायण पहाड़िया पर गोली चला दिया था, जिसमें उसकी मौत अस्पताल लाने के क्रम में हो गयी थी.

घटना के ठीक दूसरे दिन सांसद पहुंचे थे डांगापाड़ा

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version