आबकारी टीम पर तीन राउंड हवाई फायरिंग, 40 पेटी नकली शराब बरामद

अवैध शराब कारोबार की सूचना मिलने के बाद पथरगामा के बोहा में पकड़ने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम

By Prabhat Khabar News Desk | October 8, 2024 11:36 PM
feature

पथरगामा के बोहा में शराब पकड़ने गयी उत्पाद विभाग की टीम पर हवाई फायरिंग की गयी है. हालांकि फायरिंग की घटना में किसी को नुकसान नहीं हुआ है. उत्पाद विभाग की पूरी टीम सुरक्षित है. मंगलवार की शाम उत्पाद विभाग की टीम सूचना मिलने पर बोहा स्थित नकली शराब के उद्भेदन के लिए छापेमारी करने पहुंची थी. टीम सटीक जगह पर पहुंच गयी थी. टीम द्वारा कुल 40 पेटी नकली शराब भी पकड़ लिया गया था. बताया कि सभी नकली शराब हैं. इसके अलावा टीम द्वारा और भी शराब की पेटियों के मिलने की सूचना मिल रही थी. लेकिन इसी बीच हवाई फायरिंग की घटना हो गयी, जिससे छापेमारी करने गयी आबकारी टीम सचेत हो गयी. इस बाबत जानकारी देते हुए आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर देवीलाल सोरेन तथा दारोगा नीलेश सिन्हा ने बताया कि कुल तीन राउंड हवाई फायरिंग की गयी थी. उनकी टीम पथरगामा थाना को सूचित किये गये बगैर गयी थी. बताया कि छापेमारी करने के दौरान काफी भीड़ हो गयी थी. कुछ लोगों की गतिविधि भी संदिग्ध लग रही थी. आबकारी विभाग को भगाने के लिए संभवत: हवाई फायरिंग की गयी है, ताकि और भी दूसरे ठिकाने पर आबकारी विभाग की टीम न पहुंच जाये. बताया कि गोलीबारी की सूचना तत्काल पथरगामा थाना को दे दी गयी है. पुलिस को सूचित करने के बाद पूरी टीम वहां से निकल गयी. बताया कि इसमें संभवत: अवैध दारू कारोबारी अरविंद मंडल का हाथ है. पिछले कई छापेमारी में अरविंद मंडल की संलिप्तता दारू के कारोबार में पायी गयी है. इसके पहले भी पथरगामा पुलिस द्वारा शराब की बरामद की गयी थी. दारोगा निलेश सिन्हा ने बताया कि इस मामले में आबकारी की टीम और भी कार्रवाई करेगी. उनकी ओर से इस मामले में केस दर्ज किया जाएगा तथा आरोपी बनाया जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version