गोड्डा के तीनों विस क्षेत्र में बुधवार को निर्वाची पदाधिकारी द्वारा स्क्रूटनी की गयी. स्क्रूटनी के बाद अब तक कुल 40 उम्मीदवार तीनों विस से चुनाव मैदान में हैं. स्क्रूटनी में गोड्डा से कुल 4 व महागामा से एक का नामांकन रद्द किया गया है. गोड्डा से नामांकन रद्द होने वालों में सभी निर्दलीय उम्मीदवार हैं, जिसमें नलिनी धर सहाय, अरविंद रामदास, इंद्रजीत शर्मा, प्रीतम सिंह हैं. चारों का अलग-अलग आधार बनाकर एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी बैजनाथ उरांव ने नामांकन रद्द किया है. वहीं महागामा विधानसभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव को लेकर निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ कार्यालय में हुई स्क्रूटनी के दौरान विश्व शक्ति पार्टी के प्रत्याशी तौकीर उस्मानी का पर्चा रद्द किया गया. 10 प्रत्याशियों का नामांकन पर्चा वैध पाया गया. स्क्रूटनी के दौरान 11 प्रत्याशियों के समक्ष नामांकन पर्चा की जांच निर्वाची पदाधिकारी आलोक वरण केसरी द्वारा की गयी. इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडे सिंह, भाजपा प्रत्याशी अशोक कुमार भगत, एआइएमआइएम प्रत्याशी कामरान खान, झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा से जवाहरलाल यादव, निर्दलीय मोहम्मद खुर्शीद आलम, निर्दलीय मोहम्मद शाहजहां आलम, निर्दलीय कृष्ण मोहन चौबे, निर्दलीय हारुण रशीद, बहुजन मुक्ति पार्टी से मोहम्मद मुकर्रम अंसारी, मेरा अधिकार राष्ट्रीय दल से पवन कुमार तुरी का नामांकन पर्चा वैध पाया गया. स्क्रूटनी के संबंध में एसडीओ आलोक वरण केसरी ने बताया कि विश्व शक्ति पार्टी के प्रत्याशी तौकीर उस्मानी के पर्चा में शपथ पत्र का कॉलम खाली रहने के कारण नामांकन रद्द हुआ है. समय देने के बाद भी शपथ पत्र प्रत्याशी द्वारा जमा नहीं किया गया, जिस वजह से नामांकन रद्द हुआ है. स्क्रूटनी की जानकारी लेने के लिए प्रत्याशी समर्थक देर शाम तक अनुमंडल कार्यालय गेट के बाहर जमे रहे.
संबंधित खबर
और खबरें