महागामा प्रखंड क्षेत्र में खूब फल-फूल रहा है अवैध शराब का कारोबार

शाम ढलने के बाद बिहार से असामाजिक तत्वों का लगता है जमावड़ा

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2024 11:25 PM
an image

हनवारा थाना क्षेत्र में तमाम प्रयासों के बावजूद अवैध महुआ शराब के निर्माण व बिक्री पर रोक लगाना प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. खासकर विश्वासखानी एवं चकचामु, कोयला, हनवारा में महुआ शराब का निर्माण व बिक्री बड़े पैमाने पर होती है. इस पर अंकुश नहीं लगाया जा सका है. खासकर हनवारा थाना के विश्वासखानी एवं चकचामु में इन दिनों खुलेआम अवैध रूप से महुआ शराब के निर्माण व बिक्री का धंधा चल रहा है. शाम ढलने के बाद बिहार से असामाजिक तत्वों द्वारा जमावड़ा लग जाता है. खासकर विश्वासखानी में यह सिलसिला सुबह से रात नौ बजे तक चलता है. कई लोग इस कारोबार में संलिप्त है. महुआ शराब की बिक्री से गांव के युवा शराब की लत के शिकार हो रहे हैं. साथ ही शराबियों का उत्पात भी आम बात हो गयी है. शराब पीकर शराबियों द्वारा राहगीरों को अपशब्द कहने की कई घटना सामने आ चुकी है. वहीं इससे घरेलू हिंसा को भी बढ़ावा मिल रहा है. ऐसे में गांव के लोग खुले आम शराब की बिक्री व् उपद्रवी शराबियों से काफी परेशान है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version