मेहरमा थाना क्षेत्र के भगैया ककरघट गांव में शनिवार को दिल दहला देने वाली घटना में एक चार वर्षीय बालक विष्णु कुमार की तेज रफ्तार मैजिक वाहन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान बीरेंद्र महतो के पुत्र के रूप में हुई है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मैजिक वाहन को खदेड़कर पकड़ लिया और सड़क को बांस-बल्ला लगाकर जाम कर दिया. देखते ही देखते सैकड़ों की भीड़ जमा हो गयी और हंगामा शुरू हो गया. मृतक की मां प्रेमलता देवी का रो-रोकर बुरा हाल था. ग्रामीणों की मांग थी कि दोषी वाहन चालक पर सख्त कार्रवाई हो और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाये.
संबंधित खबर
और खबरें

