पथरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पथरगामा परिसर में सोमवार को एमपीडब्ल्यू कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में काली पट्टी लगाकर विरोध जताया. सभी कर्मियों ने हाथों में तख्तियां लेकर नियमितीकरण की मांग को लेकर आवाज बुलंद की. यह आंदोलन झारखंड एमपीडब्ल्यू कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार के आह्वान पर आयोजित किया जा रहा है, जो सोमवार को चौथे दिन भी जारी रहा. संघ के पथरगामा प्रखंड अध्यक्ष मुजफ्फर असफाक ने जानकारी दिया कि आंदोलन के तहत 4 जुलाई से 7 जुलाई 2025 तक सभी कर्मी काली पट्टी लगाकर कार्यालय में कार्यरत रहे. उन्होंने बताया कि 8 जुलाई को भी विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा, जबकि 9 और 10 जुलाई को कर्मी उपवास एवं भूख हड़ताल पर जाएंगे. उन्होंने चेतावनी दिया कि यदि इसके बावजूद सरकार द्वारा कोई सकारात्मक पहल नहीं की गयी, तो 1 अगस्त 2025 को रांची स्थित नेपाल हाउस (स्वास्थ्य विभाग कार्यालय) का घेराव किया जाएगा. विरोध प्रदर्शन में आलमगीर आलम, मो. अकरम, नसीम अख्तर समेत कई एमपीडब्ल्यू कर्मी उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें