राजमहल कोल परियोजना के ओसीपी कार्यालय के सभागार भवन में सेवानिवृत्त चार कर्मी को विदाई दी गयी. इस दौरान विनोद कुमार जायसवाल, मकसूद आलम खान, सुकुमार लोहार एवं बच्चा मुर्मू को परियोजना के प्रोजेक्ट ऑफिसर सतीश मुरारी एवं खनन मैनेजर ओपी चौधरी ने माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र देकर विदाई दिया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सेवानिवृत सभी चार कर्मी अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य किये हैं. इनके कार्य से परियोजना को अत्यधिक लाभ हुआ है. हमेशा इन लोगों ने अपने सहपाठी को साथ लेकर कार्य किया तथा इनकी कार्य कुशलता से परियोजना अत्यधिक प्रभावित थी. उन्होंने कहा कि नौकरी में सभी को सेवानिवृत्त होना पड़ता है. लेकिन उनके कार्य की प्रशंसा हमेशा रहती है. बेहतर कार्य करने वाले अपने कार्य क्षेत्र में अमिट छाप छोड़ जाते हैं, जिन्हें हमेशा याद किया जाता है. उन्होंने कहा कि सभी सेवानिवृत कर्मी अपने दूसरी पारी अपने परिवार के साथ सुखी एवं स्वस्थ रहें. मौके पर कार्मिक प्रबंधक के के मिश्रा, प्रवीण कुमार, मनोज मरांडी, प्रेमलाल मुर्मू आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें