महागामा. महागामा चैंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए आलोक कुमार, सचिव पद पर अरुण कुमार राजहंस और कोषाध्यक्ष पद के लिए कैलाश कुमार ठाकुर ने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया. महागामा में पांच अगस्त को होनेवाले चैंबर चुनाव के लिए कुल चार समूहों ने अपने-अपने पैनल से विभिन्न पदों के लिए नामांकन किया है, जिससे चुनाव और अधिक प्रतिस्पर्धात्मक बन गया है. वही स्थानीय व्यवसाइयों ने चुनाव से महागामा के व्यापारिक क्षेत्र में नयी ऊर्जा और गति आने की उम्मीद जतायी है. अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आलोक कुमार ने कहा कि हमारे व्यवसायियों में सबसे अधिक पूजनीय महात्मा गांधी जी हैं, जिनकी विचारधारा हमें प्रेरणा देती है, राजनीति में जनता को भगवान मानकर सेवा करना हमें उनसे सीखने को मिलता है. मैं इसी सोच के साथ महागामा के व्यापारियों की समस्याओं को समझने और समाधान के लिए प्रयास करुंगा. सचिव पद के उम्मीदवार अरुण कुमार राजहंस ने कहा कि हम महागामा को 50 वर्षों के विजन के साथ विकसित करने के लिए कार्य करेंगे. कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी कैलाश कुमार ठाकुर ने कहा कि व्यवसायियों की समस्याओं को समझते हुए उन्हें एक मंच पर लाने का कार्य करूंगा. कहा कि चेंबर चुनाव न केवल व्यापारियों की आवाज को मजबूत करेगा, बल्कि महागामा को सशक्त व्यापारिक नेतृत्व भी देगा.
संबंधित खबर
और खबरें