श्रावण मास की शुरुआत के साथ ही प्रखंड क्षेत्र शिवभक्ति में सराबोर हो गया है. क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों का रंग-रोगन कार्य पूरा कर लिया गया है और मंदिरों को श्रृंगार कर भक्तिमय वातावरण बना दिया गया है. श्रावण मास के हर सोमवार को जलार्पण के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिरों में उमड़ती है. श्रद्धालु उत्तरवाहिनी गंगा से जल लाकर भगवान भोलेनाथ को अर्पित करते हैं. सोमवारी के अवसर पर मंदिरों को विशेष रूप से फूलों से सजाया जाता है, जिससे भक्तों का उत्साह दोगुना हो जाता है. इसके अतिरिक्त कई मंदिरों में श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद की भी व्यवस्था की गयी है, ताकि भक्ति भाव के साथ श्रद्धालु सामूहिक रूप से प्रसाद ग्रहण कर पुण्य प्राप्त कर सकें. श्रावण मास के आगमन से सारा क्षेत्र शिवमय वातावरण में डूब चुका है.
संबंधित खबर
और खबरें