हनवारा के नरैनी गांव निवासी जुबैर अंसारी एक साइबर ठगी के शिकार हो गये. अज्ञात नंबर से कॉल कर साइबर अपराधी ने खुद को सरकारी अधिकारी बताते हुए कहा कि सरकार की ओर से मिलने वाली सूखा राहत राशि के अंतर्गत 12 हजार रुपये जुबैर के खाते में भेजे जा रहे हैं, लेकिन बैंक खाते में तकनीकी समस्या के कारण पैसा नहीं पहुंच पा रहा है. ठग ने झांसा देकर जुबैर से आधार कार्ड और पैन कार्ड की जानकारी मांगी, जिसे उन्होंने विश्वास में आकर साझा कर दिया. इसके बाद उनके मोबाइल पर एक लिंक भेजा गया, जिसे खोलते ही जुबैर के खाते से 35,000 रुपये गायब हो गये. ठगी की जानकारी होते ही जुबैर मानसिक रूप से बेहद आहत हो गये और उन्होंने तुरंत हनवारा थाना में शिकायत दर्ज करायी और कार्रवाई करने का आग्रह किया है.
संबंधित खबर
और खबरें