सुंदरपहाड़ी में बेटे ने शराबी पिता को मार डाला

पिता के सिर पर डंडे से किया हमला

By SANJEET KUMAR | May 5, 2025 10:39 PM
an image

गोड्डा जिले के सुंदरपहाड़ी के जीतपुर गांव में मामूली बात पर बेटे ने अपने शराबी पिता की डंडे से मारकर हत्या कर दी. मृतक का नाम प्रधान सोरेन (55 वर्ष ) बताया जाता है. जानकारी के अनुसार, मृतक शराबी था. आये दिन शराब पीने के बाद घर में हंगामा करता रहता था. इस कारण घर में हमेशा तनाव बना रहता था. रविवार की रात भी प्रधान सोरेन शराब के नशे में आया और हंगामा करने लगा. प्रधान का बेटा क्लाइमेट सोरेन ने हंगामा सुन कर आक्रोशित हो गया. पहले बाप-बेटे में तनातनी हुई. दोनों ने खूब हंगामा किया. फिर गुस्से में आकर क्लाइमेट ने अपने पिता के सिर पर डंडे से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और आरोपित बेटे को हिरासत में ले लिया. थाना प्रभारी आशीष यादव ने बताया कि इस मामले हत्या का केस दर्ज किया जायेगा. हत्यारोपित को पकड़ लिया गया है. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version