झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (झालसा) के निर्देशानुसार गोड्डा जिले में दिव्यांग बच्चों की पहचान कर उन्हें सरकारी कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) की ओर से जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्थापित लीगल एड क्लिनिक द्वारा जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया. पथरगामा प्रखंड अंतर्गत सिंहीघाट में आयोजित शिविर में अधिकार मित्र दिलीप यादव एवं मीनू बेसरा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांग बच्चों को सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रखा जाना चाहिए. इसके लिए समाज में सकारात्मक पहल की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि जानकारी के अभाव में कई बार पात्र व्यक्ति योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं, इसलिए यह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. दिव्यांगता की जांच सदर अस्पताल में प्रत्येक माह की 18 और 30 तारीख को होती है. जांच के बाद प्रमाणपत्र निर्गत किया जाता है, जो विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आवश्यक होता है. शिविर में मौजूद लोगों से अपील की गयी कि मानसिक एवं शारीरिक रूप से निशक्त बच्चों की पहचान कर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने में सहयोग करें, ताकि वे भी सम्मानजनक जीवन जी सकें.
संबंधित खबर
और खबरें