पोड़ैयाहाट के सीओ सह बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू के सरकारी आवास पर अज्ञात अपराधियों द्वारा शनिवार की रात्रि तोड़फोड़ की गयी है. संयोग से सीओ उस रात अपनी बेटी की तबीयत खराब होने की वजह से देवघर घर गये थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद सीओ पहुंचे और थाना प्रभारी विनय कुमार को मामले की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचीं और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया. सीओ श्री मुर्मू ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को अवैध परिवहन को लेकर उनकी ओर से कार्रवाई की गयी थी, जिसमें वाहन मालिक प्रीतम सिंह व चालक कवाली दास को गिरफ्तार किया गया था. दोनों आरोपियों को जेल भी भेजा गया था. इसमें बीडीओ द्वारा बदसलूकी व सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. संभवत: इसी मामले को लेकर उनके सरकारी आवास पर डराने धमकाने के लिये तोडफोड की घटना को अंजाम दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें