पथरगामा में पंचायत उन्नति सूचकांक कार्यशाला का आयोजन

बीडीओ ने पीएआई 1.0 और आगामी पीएआई 2.0 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु दिए दिशा-निर्देश

By SANJEET KUMAR | July 31, 2025 11:24 PM
an image

पथरगामा प्रखंड विकास कार्यालय सभागार पथरगामा में गुरुवार को पंचायत उन्नति सूचकांक (पीएआई 1.0) विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका संयुक्त रूप से उद्घाटन बीडीओ नितेश कुमार गौतम, पंचायत के मुखिया एवं पंचायत समिति के अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ नितेश कुमार गौतम ने प्रतिभागियों को पीएआई 1.0 के प्रभावी प्रसार एवं आगामी पीएआई 2.0 के सफल क्रियान्वयन के संदर्भ में पंचायतों की भूमिका, सूचकांक आधारित विकास मूल्यांकन तथा स्थानीय सतत विकास लक्ष्यों के अनुरूप नियोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये. बैठक में बताया गया कि पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स (पीएआई) एक रणनीतिक उपकरण है, जो ग्राम पंचायतों की विकासात्मक प्रगति का मूल्यांकन करता है. यह साक्ष्य आधारित नीति निर्माण को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के साथ तालमेल स्थापित करने में सहायक है. यह सूचकांक पंचायत स्तर पर 09 एसडीजी विषयों पर प्रगति मापने, विकास में अंतराल की पहचान करने, पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. कार्यशाला में एम ओ अजय जयसवाल, मुकेश मंडल, ओमप्रकाश पंडित के साथ-साथ लतौना पंचायत के मुखिया प्रमोद कुमार साह, सोनारचक पंचायत के मुखिया कर्ण सिंह, घाट कुराबा पंचायत के मुखिया मुकेश चौधरी, चिलकारा पंचायत के मुखिया प्रकाश दास, महेशलिट्टी पंचायत के मुखिया नागेंद्र महतो सहित आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका एवं विभिन्न विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version