योजनास्थल पर नहीं मिला सूचना पट्ट, बीडीओ ने रोसे को लगायी फटकार

बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू ने बांझी पंचायत में मनरेगा से क्रियान्वयन किये जा रहे पोखर निर्माण का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2025 7:41 PM
feature

प्रतिनिधि, पोड़ैयाहाट बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू ने बांझी पंचायत में मनरेगा से क्रियान्वयन किये जा रहे पोखर निर्माण का निरीक्षण किया. वित्तीय वर्ष 2023-24, 2024-25 व 2025-26 की पोखर निर्माण योजनाओं की स्थल जांच की गयी. सरविंधा में मुनीलाल मुर्मू की जमीन पर पोखर, राम कुमार की जमीन पर पोखर, असगर मंसूरी की जमीन पर पोखर, सीताराम राय की जमीन पर पोखर निर्माण समेत कुल 10 योजनाओं की जांच की गयी. योजना स्थल पर सूचना पट्ट नहीं पाए जाने अथवा टूटा पाये जाने पर ग्राम रोजगार सेवक को फटकार लगायी. निर्देश दिया कि तीन दिनों के अंदर सभी योजना स्थल पर सूचना पट्ट लगाना सुनिश्चित करें. योजना में की गयी मिट्टी खुदाई एवं पोखर के लंबाई, चौड़ाई की मापी करायी गयी. योजना में किये गए भुगतान की जानकारी ली. कनीय अभियंता को योजनाओं का नियमित रूप से निरीक्षण कर मापी दर्ज करने का निदेश दिया. मौके पर उपस्थित पंचायत सचिव को मापी के अनुरूप भुगतान करने का निर्देश दिया. बीडीओ ने बताया कि सभी पंचायतों का भ्रमण कर विभिन्न विकास योजनाओं की स्थल जांच की जा रही है. ताकि योजना कार्य समय पर पूर्ण हो. मौके पर संजीव कुमार, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, श्री सौरभ कुमार यादव, कनीय अभियंता, सुमित कुमार, पंचायत सचिव, शिवपूजन, ग्राम रोजगार सेवक, आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version