राष्ट्रीय लोक अदालत 10 मई को, दोनों पक्षों को भेजे जाने की प्रक्रिया तेज

वंचितों व आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को सुनिश्चित कराया जायेगा लाभ

By SANJEET KUMAR | May 6, 2025 11:20 PM
an image

डीएलएसए के निर्देश के आलोक में 10 मई को जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. इसकी सफलता को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश कुमार व सचिव दीपक कुमार के निर्देश पर विभिन्न पंचायतों में जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है. वहीं मामले के निष्पादन को लेकर नोटिस बनाने, विभिन्न सरकारी विभागों, न्यायिक व अधिवक्ता संघ के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित करने का काम किया जा रहा है. प्राधिकरण के सचिव दीपक कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक लोगों को लाभ सुनिश्चित हो, इसके लिए सभी पक्षों को नोटिस भेजने की प्रक्रिया डालसा की ओर से शुरू कर दी गयी है. बताया कि जरूरत के अनुसार समय के पूर्व भी समझौते को अंतिम रूप दिया जा रहा है. खासकर बैंक, बिजली, एक्साइज, सर्टिफिकेट व पुराने लंबित मामले के निष्पादन की दिशा में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. लोक अदालत के माध्यम से जिले के अभिवंचितों व आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को लाभ सुनिश्चित कराया जाएगा. राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर विभिन्न प्रखंडों व पंचायत स्तर पर अधिकार मित्र सह पीएलवी अहम भूमिका अदा कर रहे हैं. इसके लिए डालसा की ओर से अलग-अलग न्यायिक बेंच गठित किये गये हैं, जिसमें मामले का निष्पादन तुरंत होगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version