बोआरीजोर प्रखंड कार्यालय परिसर में झामुमो की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुनील मरांडी ने की. उन्होंने सभी पंचायत अध्यक्ष, सचिव और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बूथ स्तर एजेंट बनाने को लेकर विशेष रूप से निर्देश दिये. प्रखंड अध्यक्ष सुनील मरांडी ने कहा कि केंद्रीय नेताओं के आदेशानुसार सभी मतदान केंद्रों में बूथ स्तर एजेंट नियुक्त किए जाएंगे. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे इस काम में पूरी तत्परता और सक्रियता से जुटें. बैठक में उपस्थित पर्यवेक्षक एवं केंद्रीय समिति सदस्य इंद्रजीत पंडित ने जानकारी दिया कि बोरियों विधानसभा क्षेत्र में कुल 102 मतदान केंद्र हैं. इन सभी केंद्रों में कम से कम एक-एक बूथ एजेंट बनाया जाना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि सक्रिय और समर्पित कार्यकर्ताओं को ही बूथ एजेंट के रूप में चुना जाएगा. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 15 अगस्त तक 50 प्रतिशत बूथ एजेंटों की नियुक्ति कर दी जाएगी. बैठक में झामुमो संगठन को मजबूती प्रदान करने के विषय पर भी विस्तार से चर्चा हुई. नेताओं ने बताया कि झामुमो गरीबों की पार्टी है और वर्तमान सरकार गरीबों के उत्थान के लिए लगातार काम कर रही है. बैठक में यह भी बताया गया कि राज्य सरकार द्वारा गरीबों के विकास हेतु विभिन्न योजनाएं चलायी जा रही हैं, जिनमें सर्वजन पेंशन, मईया सम्मान योजना, आवास योजना आदि शामिल हैं. इसके अलावा बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के प्रयास भी जोर-शोर से जारी हैं. पूरे राज्य में विकास की गति तेजी से बढ़ रही है. इस अवसर पर सचिव सहवान अंसारी, उपाध्यक्ष सुभान अंसारी सहित अन्य कई नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें