कार्रवाई. लौहंडिया बाजार के पास ललमटिया पुलिस ने की छापेमारी तसवीर-24 प्रेस वार्ता कर जानकारी देते एसडीपीओ, साथ में इंस्पेक्टर व थानेदार. प्रतिनिधि, बोआरीजोर ललमटिया थाने की पुलिस ने बिहार के बौंसी थाना क्षेत्र के शराब तस्कर को दबोचा है. शराब तस्कर के पास से पुलिस 172 बोतल शराब को जब्त किया है. प्रेस वार्ता में महागामा एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद बताया कि शराब को ललमटिया होते हुए बिहार के बौंसी ले जायी जा रही थी. उन्होंने कहा कि गाड़ी लौहंडिया बाजार के पास पुलिस की गाड़ी को देखते हुए बोलेरो चालक गाड़ी को खड़ा कर भागने के लिए कोशिश करने लगा. पुलिस ने पीछा कर चालक प्रिंस कुमार पोद्दार (25) पिता निरंजन पोद्दार को गिरफ्तार कर लिया. वह बांका जिले के गोरगामा का रहनेवाला है. बोलेरो में बियर की 120 व 20 बोतल विदेशी शराब थी. मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि चालक शराब लेकर बिहार की तरफ जा रहा था. पुलिस शराब माफिया पर अंकुश लगाने के लिए जांच कर रही है . छापेमारी दल में पुलिस इंस्पेक्टर वीरेंद्र पासवान, थाना प्रभारी रोशन कुमार, एसआइ प्रभास दास, अश्वनी कुमार, सुरेंद्र कुमार यादव, सरोज सोरेन, रामप्रवेश यादव आदि शामिल थे. गोड्डा से बड़ी मात्रा में शराब की होती हेराफेरी बिहार में शराब बंदी के बाद बिहार के शराब तस्करों का तार गोड्डा से जुड़ा है. सूत्र बताते हैं कि भारी मात्रा में यहां नकली शराब का कारोबार भी होता है. कई बार नकली शराब जब्त भी की गयी है. पर ज्यादातर कार्रवाई चुनाव के समय ही की जाती है. अभी सभी कारोबारियों को खुली छूट दी गयी है. ये तो बड़ी मुश्किल से पुलिस को हाथ लगा है. पुलिस अपनी पीठ थपथपाने में लगी है.
संबंधित खबर
और खबरें