नियमितीकरण की मांग को लेकर एमपीडब्ल्यू कर्मियों का चरणबद्ध आंदोलन जारी

श्रावणी मेला ड्यूटी का किया बहिष्कार

By SANJEET KUMAR | July 6, 2025 12:00 AM
feature

झारखंड एमपीडब्ल्यू कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार के आह्वान पर गोड्डा जिले के एमपीडब्ल्यू कर्मियों द्वारा नियमितीकरण की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दिया गया है. आंदोलन के तहत जिले के सभी प्रखंडों में एमपीडब्ल्यू कर्मी काला बिल्ला लगाकर कार्य कर रहे हैं और विरोध प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं. जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार, उपाध्यक्ष मोहम्मद जमालुद्दीन, सचिव जयकृष्ण कुमार, मीडिया प्रभारी प्रशांत कुमार राय और संजय कुमार ठाकुर सहित सभी प्रखंड अध्यक्षों एवं एमपीडब्ल्यू कर्मियों ने मिलकर इस आंदोलन को बल दिया है. कर्मियों ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जब तक उनकी नियमितीकरण की मांग पूरी नहीं होती, वे श्रावणी मेला ड्यूटी का पूर्ण बहिष्कार करेंगे. कहना है कि वर्षों से सेवा देने के बावजूद सरकार द्वारा नियमित नहीं किया गया है, जिससे वे असुरक्षा और असमानता के माहौल में कार्य करने को विवश हैं. अब आंदोलन के माध्यम से सरकार को मजबूर किया जाएगा कि वह उनकी मांगों पर विचार करे और शीघ्र निर्णय ले. संघ के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version