झारखंड एमपीडब्ल्यू कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार के आह्वान पर गोड्डा जिले के एमपीडब्ल्यू कर्मियों द्वारा नियमितीकरण की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दिया गया है. आंदोलन के तहत जिले के सभी प्रखंडों में एमपीडब्ल्यू कर्मी काला बिल्ला लगाकर कार्य कर रहे हैं और विरोध प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं. जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार, उपाध्यक्ष मोहम्मद जमालुद्दीन, सचिव जयकृष्ण कुमार, मीडिया प्रभारी प्रशांत कुमार राय और संजय कुमार ठाकुर सहित सभी प्रखंड अध्यक्षों एवं एमपीडब्ल्यू कर्मियों ने मिलकर इस आंदोलन को बल दिया है. कर्मियों ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जब तक उनकी नियमितीकरण की मांग पूरी नहीं होती, वे श्रावणी मेला ड्यूटी का पूर्ण बहिष्कार करेंगे. कहना है कि वर्षों से सेवा देने के बावजूद सरकार द्वारा नियमित नहीं किया गया है, जिससे वे असुरक्षा और असमानता के माहौल में कार्य करने को विवश हैं. अब आंदोलन के माध्यम से सरकार को मजबूर किया जाएगा कि वह उनकी मांगों पर विचार करे और शीघ्र निर्णय ले. संघ के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें