पोडै़याहाट थाना क्षेत्र के लीलादह गांव में बिजली चोरी के मामले में सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इनमें अशोक पंडित, कांग्रेस पंडित, गुलाब रामानी, आनंद यादव, रघु यादव, रामरूप यादव एवं श्रवण मंडल शामिल हैं. बताया गया है कि ये सभी आरोपी बिजली पोल की तार से टोका लगाकर एवं मीटर को बाईपास कर अवैध रूप से बिजली की आपूर्ति ले रहे थे. बिजली विभाग की टीम द्वारा की गयी छापेमारी के दौरान इन्हें रंगेहाथ पकड़ा गया. विद्युत कनीय अभियंता के लिखित आवेदन पर पोडैयाहाट थाना में कांड संख्या 98/25 के तहत भारतीय बिजली अधिनियम की धारा 135 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि बिजली विभाग के अनुरोध पर यह प्राथमिकी दर्ज की गयी है तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें