किसी भी परिस्थिति में मोबाइल पर अज्ञात लिंक को कभी ना दबायें, जागरूकता ही बचाव

हनवारा के नरैनी स्कूल के बच्चों को साइबर फ्रॉड के प्रति किया गया जागरूक

By SANJEET KUMAR | May 21, 2025 11:18 PM
an image

साइबर अपराध के बढ़ते प्रभाव की वजह से आज लोगों के अकाउंट से फ्रॉड करके लगातार राशि की निकासी हो रही है. लोग आज साइबर अपराध की वजह से पॉकेट खाली हो रहा है. प्रभात खबर की ओर से जारी अभियान के तहत साइबर अपराध को रोकने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस क्रम में हनवारा थाना क्षेत्र के नरैनी स्कूल में साइबर गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी के शुरूआत में स्कूल के प्राचार्य पवन कुमार ने साइबर अपराध को लेकर आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराते हुए इसकी वजह से हो रहे लगातार सामाजिक व आर्थिक परेशानियों को बताया गया. इस दौरान अपराध व उससे सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों को साझा किया. बच्चों को बताया गया कि वो जानकारी लेकर अपने घर व आसपास के लोगों को भी जागरूक करें, ताकि लोग सतर्क एवं सुरक्षित हो सकें. साइबर अपराध के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ऑनलाइन ठगी, सोशल मीडिया हैकिंग, बैंकिंग फ्रॉड, फर्जी लिंक से होने वाले नुकसान, फिशिंग जैसे मामले से लोग परेशान है. जागरूकता से ही साइबर ठगी से बचाव किया जा सकता है. साइबर अपराध के बारे में जानकारी मौजूदा समय की जरूरत बन गयी है. जब लोग जागरूक होंगे, तभी वे ठगी से अपनी सुरक्षा कर सकेंगे. प्रभात खबर के इस अभियान ने युवा पीढ़ी को यह समझने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान किया है कि साइबर फ्रॉड से बचाव के उपाय आवश्यक है. इसके अलावा बच्चों को हमेशा स्मार्टफोन व इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग के लिए जरूरी सावधानियों के बारे में जानकारी भी जरूरी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version