एशियन इंटरनेशनल स्कूल को सरकार की ओर से मिला मान्यता

बच्चों को सीबीएसई पैटर्न पर मिल सकेगी शिक्षा

By SANJEET KUMAR | May 2, 2025 11:30 PM
an image

गोड्डा के स्थानीय एशियन इंटरनेशनल स्कूल कठोन (पोडैयाहाट ) को इस बार सरकार व जिला प्रशासन की ओर से मान्यता मिली है. कक्षा वन से आठवीं तक की पढ़ाई को लेकर मान्यता मिल जाने से इस सुदूर क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने में काफी सुलभता होगी. उक्त विद्यालय में पहले से ही बच्चे पढ़ रहे थे और सरकार की ओर से मान्यता के लिए प्रक्रिया चल रही थी. मान्यता मिलने पर बच्चों को सीबीएसई पैटर्न पर शिक्षा मिल सकेगी. उक्त आशय की जानकारी प्राचार्य आतिका इस्लाम ने दी है. स्कूल में शिक्षा दे रहे शिक्षक व शिक्षिकाओं में शैलेंद्र कुमार, सोनम कुमारी झा, सुनीता मुर्मू, श्रुति सुमन, मो अशरफ अंगिता कुमारी, सोनू झा, कृष्णा कुमारी ने मान्यता पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि स्कूल के लगातार मेहनत का ही परिणाम है. इधर राज्य अल्पसंख्यक आयोग सदस्य हाजी इकरारूल हसन आलम, नुरूद्दीन शेख आदि ने प्राचार्य को बधाई दिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version