अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) महागामा नगर इकाई की एक बैठक उत्क्रमित मध्य विद्यालय, महुआरा परिसर में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता नगर सह मंत्री मणि कुमार ने की, जबकि प्रदेश सदस्यता अभियान प्रमुख सुमित कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे. बैठक में आगामी सदस्यता अभियान को लेकर व्यापक रणनीति बनायी गयी. अभियान को वार्ड स्तर तक पहुंचाने एवं अधिक से अधिक छात्रों को संगठन से जोड़ने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. इसके अलावा, नगर कार्यकारिणी के गठन को लेकर भी कार्यकर्ताओं से सुझाव आमंत्रित किये गये. जिला कला मंच के संयोजक मुस्कान कुमारी ने जानकारी दी कि आगामी 15 अगस्त को महागामा बाजार में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. इसके लिए विभिन्न समितियों का गठन कर प्रचार-प्रसार की योजना भी बनायी गयी. बैठक में रुचि कुमारी, सानिया कुमारी, मनीष कुमार, अक्षय कुमार, शिव कुमार, अमन ठाकुर, अमित कुमार, रिम्मी कुमारी, राज नंदनी, सुधांशु निगम, मकुंद सिंह, योगा सिंह, करण कुमार, शिवम कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें