प्रवेश शुल्क की वसूली के बाद से खेलने की आजादी पर लगा पहरा

कभी बच्चों की खुशी से गुलजार रहता था शहर का चिल्ड्रेन पार्क

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 10:47 PM
an image

80 के दशक से ही गोड्डा शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को एक मात्र चिल्ड्रेन पार्क आकर्षित कर रहा है. इस पार्क में आने वाले बच्चों की खुशी देखते ही बनती थी. अपने अभिभावकों के साथ पार्क में घंटे-दो घंटे बैठकर बच्चे आनंदित होते थे. लेकिन अब बच्चों की खुशी पर नगर परिषद की नजर लग गयी है. इस पार्क का टेंडर कर बच्चों के लिए पांच रुपये व बड़ों के लिए दस रुपये की इंट्री फी लगा दी गयी है. हालांकि आज के जमाने में राशि तो काफी कम है, लेकिन पैसे लगने से बच्चे अब पार्क नहीं आना चाहते हैं. जबकि पार्क के मेंटेनेंस के लिए राशि भी जरूरी है. इसको देखते हुए ही नगर परिषद ने एक छोटी राशि तय की है. हालांकि, अब हर दिन पांच रुपये देना व पार्क का आनंद ले पाने में कई परिवार व उनके बच्चे पूरी तरह से सक्षम नहीं हो पा रहे हैं. बताते चलें कि पहले किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता था. नगर परिषद की ओर से गार्ड की तैनाती की गयी थी, जिसके भरोसे शहर का चिल्ड्रेन पार्क चलता था.

पार्क को सुसज्जित करने में अदाणी फाउंडेशन ने की लाखों की राशि खर्च

टेंडर के बाद बच्चों की आजादी पर लगा ग्रहण

मगर इस बार नगर परिषद की ओर से टेंडर कर प्रवेश शुल्क लगा दिये जाने की वजह से बच्चों के खेलने कूदने की आजादी पर ग्रहण लग गया है. बच्चों की आजादी पर लेसीधारक का पहरा हो गया है. लेसीधारक को 5 व 10 रुपये दिये जाने के बाद ही पार्क पर प्रवेश की इजाजत होती है. शुल्क लेने के मामले में शुरूआती दिनों में काफी विरोध भी झेलना पड़ा है. ऐसे में इससे परेशानी होना तय है. कई गरीब बच्चे पार्क जाने से वंचित हो गये हैं. हालांकि नगर परिषद व लेसीधारक यह कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं कि यह मात्र प्रवेश शुल्क है. बच्चों के खेलने-कूदने की आजादी बरकरार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version