राज्य का विकास देख कर भाजपा नेता हताश, कर रहे षडयंत्र : हेमंत

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महागठबंधन प्रत्याशी दीपिका पांडे सिंह के पक्ष में महागामा के करकटडीह मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 11:50 PM
an image

महागामा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महागठबंधन प्रत्याशी दीपिका पांडे सिंह के पक्ष में महागामा के करकटडीह मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि दीपिका पांडे सिंह को हमलोगों ने गठबंधन प्रत्याशी के रूप में खड़ा किया है. 20 नवंबर को दीपिका पांडे सिंह के पक्ष में इतना बटन दबायें कि इवीएम की आवाज से बीजेपी नेताओं के कान का पर्दा फट जाये. भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के लोग लोकतंत्र के हत्या की साजिश रचनेवाले लोग हैं. एक समूह षड्यंत्र को पूरे राज्य में फैलाने का प्रयास कर रहा है, उस षड्यंत्र से आपको आगाह करने आये हैं. 2019 से झारखंड सरकार ने जितनी चुनौती देखी, उतनी किसी सरकार में नहीं देखी गयी है. सरकार गिराने के षड्यंत्र को हमलोगों ने विफल किया है. षड्यंत्र को विफल करते-करते जेल तक का रास्ता देखना पड़ा. हमलोगों ने मजबूत गठबंधन बनाया है. फिरकापरस्त ताकतों को झारखंड से खदेड़ने का कार्य करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले चरण का चुनाव संपन्न हो गया है. इसमें गठबंधन सबसे अधिक सीट जीतकर आ रहा है. संविधान व लोकतंत्र को बचाना है, तो हम सभी जाति-धर्म के लोगों को एक साथ आना पड़ेगा. कहा कि बीजेपी जहर उगल रही है कि बटोगे तो कटोगे. पर झारखंड में नहीं कोई बंटा है और न टूटा है. चुनाव में भाजपा को कूटने का काम जनता करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के गरीबों को राहत देने का हम हर प्रयास कर रहे हैं. गरीबों का बिजली बिल माफ किया गया. महिला सशक्तीकरण के लिए 50 लाख महिलाओं को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए मंईयां सम्मान योजना लायी गयी. दिसंबर से ढाई हजार राशि महिलाओं के खाते में जायेगी. हम वादा करते हैं कि पांच साल के अंदर हर महिलाओं के खाते में एक लाख रुपये भेज देंगे. इस दौरान जनसभा में राजद के पूर्व विधायक रामविलास पासवान, कांग्रेस नेता अवधेश प्रजापति, झामुमो नेता खुर्शीद मुन्ना, देवीलाल सोरेन, शत्रुघ्न सिंह, श्रवण मंडल समेत काफी संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद थी. भाजपा जाति-धर्म का जहर फैलाकर भाईचारा खत्म कर रही है : मुख्यमंत्री बोआरीजोर. बरहेट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड की देवीपुर पंचायत के सिजुआ मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बरहेट विस के प्रत्याशी के पक्ष में चुना प्रचार किया. उन्होंने कहा कि भाजपा जाति धर्म के नाम पर राज्य में जहर फैला रही है .हिंदू, मुस्लिम, क्रिश्चियन, आदिवासी में लड़वाना चाह रही है. राज्य के शांतिपूर्ण वातावरण में जहर देने का कार्य कर रही है. कहा कि गुरुजी का सपना था कि यहां विकास हो. पर राज्य गठन के बाद भाजपा ने लगभग 20 वर्ष तक राज्य में शासन किया. राज्य का विकास नहीं किया. गठबंधन के पांच वर्ष के शासन में सभी विभाग में विकास हुआ है. सर्वजन पेंशन योजना के तहत सभी लोगों को पेंशन से जोड़ा गया है. राज्य के गरीब लोगों को बिजली बिल माफ कर राहत दी है. मंईयां सम्मान योजना से राज्य की महिला को आर्थिक सहायता देकर सम्मानित किया गया है. कृषि ऋण माफी कर किसानों को राहत दिलायी. राज्य के विकास को देखकर भाजपा हताश हो गयी है मुख्यमंत्री के द्वारा क्षेत्र के दूसरे दल के मीडिया प्रभारी उत्तम कुमार मंडल व भाजपा के कई कार्यकर्ता को झामुमो का पट्टा बनाकर पार्टी में शामिल किया. मौके पर प्रेम नंदन मंडल, ताला बाबू हांसदा, दिनेश मुर्मू, इंद्रजीत पंडित, अली हुसैन अंसारी, जर्मन बास्की, दिलीप किस्कू आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version