मांगों के समर्थन में की नारेबाजी, कॉलेज परिसर में दिया धरना प्रतिनिधि, पथरगामा प्रखंड के एसबीएसएसपीएस जनजातीय डिग्री कॉलेज पथरगामा में कॉलेज कर्मियों की बेमियादी हड़ताल सोमवार से प्रारंभ हो गयी. मालूम हो कि मांगों के समर्थन में कॉलेजकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गये हैं. शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन पर बैठे कॉलेज कर्मियों ने मांगों के समर्थन में नारेबाजी की. हड़ताली कॉलेज कर्मियों ने बताया कि तीन माह से वेतन नहीं मिलने, वर्ष 2024-25 का अनुदान राशि का वितरण करने, बैंक संचालन नहीं होने के कारण छात्रों का सेमेस्टर तीन और चार में छूटे हुए छात्रों का नामांकन बाधित है. सेमेस्टर एक सत्र 2025-29 में छात्रों का नामांकन बाधित होना, विगत तीन माह से इपीएफ का भुगतान नहीं होना, बैंक संचालन बाधित होने से प्रभावित है. कॉलेज परिसर में धरना पर बैठे कॉलेजकर्मियों की ओर से शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के सचिव देवानंद कुंवर ने कहा है कि प्रभारी प्राचार्य से बैठक में हुई वार्ता के बाद गत 19 जुलाई से शुरू किए जाने वाले हड़ताल को 26 जुलाई तक के लिए स्थगित की गयी थी. कहा कि किसी प्रकार से सकारात्मक पहल नहीं होने व मांग पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी गयी है. मौके पर प्रो प्रदीप कुमार, विपिन बिहारी सिंह, उमेश पंडित, कुमारी सुमन, संघ के अध्यक्ष दिब्यन्दु सामंत, अमरेंद्र कुमार अमर, शिशिर कुमार, राजीव गुप्ता, गेंदा यादव आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें