अधिवक्ताओं ने सीताराम येचुरी को दी श्रद्धांजलि, कहा : देश ने बड़ा नेता खोया

रतन दत्ता, सर्वजीत झा , सादिक अहमद, सुधेंदु शेखर झा, अंबोद ठाकुर, जहीर अहमद ने उन्हें सुलझे, सरल, सहज व बडे प्रभावी नेता बताया. आजीवन अपने सिद्धांतों व मूल्यों के प्रतिबद्धता को बरकरार रखा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2024 8:47 PM
an image

व्यवहार न्यायालय के नये भवन में स्मृति सभा का आयोजन तसवीर- 02 में अधिवक्ता सह कामरेड नेता रतन दत्ता व अन्य संवाददाता, गोड्डा स्थानीय व्यवहार न्यायालय के नये भवन में वामपंथी नेता सीताराम येचुरी के असामयिक निधन पर स्मृति सभा का आयोजन कर अधिवक्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की. वाम नेता स्व. येचुरी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद कर वरीय अधिवक्ता जहीर अहमद ने अध्यक्षता की. रतन दत्ता, सर्वजीत झा , सादिक अहमद, सुधेंदु शेखर झा, अंबोद ठाकुर, जहीर अहमद ने उन्हें सुलझे, सरल, सहज व बडे प्रभावी नेता बताया. आजीवन अपने सिद्धांतों व मूल्यों के प्रतिबद्धता को बरकरार रखा, उनके निधन से देश ने सांप्रदायिक एवं विघटनकारी शक्तियों के खिलाफ मुखर आवाज का बंद होना जैसा है. सामाजिक, सांस्कृतिक एकता के एक प्रबल पैरोकार की कमी देश को लगातार खलेगी. मौके पर दिलीप तिवारी, विनय कुमार ठाकुर, रमेश कुमार, सतीश पूर्वे, इनाम अहमद, जब्बार आलम, सरफराज आलम, नंदन ठाकुर, शिशिर कुमार झा, सीताराम महतो आदि ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version