स्थानीय गोड्डा कॉलेज के एससी कल्याण छात्रावास का शुक्रवार देर शाम प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के. राजू, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, मंत्री दीपिका पांडेय सिंह और गोड्डा विधायक प्रदीप यादव ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान नेताओं ने छात्रावास में चालू निर्माण कार्य का जायज़ा लिया और छात्रों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं की जानकारी प्राप्त की. छात्रों ने शौचालय, पेयजल, साफ-सफाई, बिजली व्यवस्था सहित कई बुनियादी समस्याओं से नेताओं को अवगत कराया. इस पर मंत्री दीपिका पांडेय सिंह और प्रभारी के. राजू ने समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया और संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश देने की बात कही. इस मौके पर छात्र नेता रंजीत कुमार ने प्रदेश प्रभारी, मंत्री और विधायक का अंगवस्त्र देकर स्वागत किया. साथ ही कार्यक्रम में प्रदेश सचिव अवधेश प्रजापति और श्यामल किशोर सिंह भी उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें