पहाड़ पर रहने वाली गर्भवती माताओं के लिए सरजमीं पर मिलेगा अब जननी आश्रय केंद्र

जिले के सुंदरपहाड़ी, बोआरीजाेर एवं पोड़ैयाहाट प्रखंड में जननी आश्रय केंद्र भवन का निर्माण लगभग पूरा

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 11:12 PM
an image

गोड्डा जिले में स्वस्थ मां व बच्चे के कॉन्सेप्ट के साथ सुरक्षित प्रसव को प्रमुखता देते हुए एक बड़ी पहल की जा रही है. जननी आश्रय केंद्र के नाम से भवन का निर्माण किया जा रहा है, जिसका सीधा लाभ गर्भवती महिलाओं को होगा. इस पहल से जिले के पहाड़ी व सुदूरवर्ती क्षेत्र की महिलाओं को काफी लाभ मिलेगा, जहां से प्रसव के दौरान गर्भवती माताओं को लाने में विलंब होता है. इतना ही नहीं, आने में महिलाओं की सेहत पर भी प्रतिकुल प्रभाव पड़ता है. इन महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर जननी आश्रय केंद्र का निर्माण किया जा रहा है. जिले में फिलहाल ऐसे तीन केंद्रों का निमार्ण हो रहा है. तीनों केंद्र जिले के सुदूर व पहाड़ी क्षेत्र में है. पहाड़ व वनों से आच्छादित सुंदरपहाड़ी, बोआरीजोर के अलावा पोड़ैयाहाट एवं सुंदरपहाड़ी के सीमा पर पोड़ैयाहाट में केंद्र बनाया जा रहा है.

कहां बनाया जा रहा है जननी केंद्र :

क्या है केंद्र बनाने का उद्देश्य :

जननी से केंद्र को जोड़ते हुए इस बात की व्यवस्था की जा रही है कि पहाड़ पर रहने वाली गर्भवती महिलाओं को प्रसव के पहले यानि समय सीमा को देखते हुए एक सप्ताह के पहले लाया जायेगा. सुदूरवर्ती पहाड़ या सड़क सुविधा से वंचित गांव की महिलाओं को सुरक्षित स्थानों पर नीचे बनाये गये जननी आश्रय केंद्र में लाना है. केंद्र में गर्भवती महिलाओं को रखने के साथ उसे सुविधा भी उपलब्ध करायी जायेगी. उसके स्वास्थ्य आदि की जांच की जायेगी तथा इसके लिए नर्स के साथ एक वाहन की भी व्यवस्था रहेगी. केंद्र में एक साथ दस बेड लगाये जायेंगे, जहां एक साथ सभी को रखे जाने की व्यवस्था रहेगी. इस क्रम में प्रसव के पहले दर्द की शिकायत पर महिलाओं को पास के तीन-चार किमी के नजदीक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जायेगा, जहां सफल प्रसव करायी जा सकेगी. फिलहाल जिले में करीब तीनों केंद्र का निर्माण लगभग पूरा कर लिया गया है. सीएस डॉ अनंत कुमार झा केंद्र का निरीक्षण कर जानकारी ले रहे हैं.

डॉ अनंत कुमार झा, सिविल सर्जन, गोड्डाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version