यह चुनाव विधायक बनाने के लिए नहीं, बल्कि रोटी, माटी और बेटी को बचाने के लिए है : हिमंता

पोड़ैयाहाट विस क्षेत्र में ठेकेदारी व गुंडागर्दी को मिला बढ़ावा : डॉ निशिकांत दुबे

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 11:27 PM
an image

गोड्डा जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में असम के मुख्यमंत्री सह झारखंड के चुनाव प्रभारी हिमंता विस्वा सरमा ने चुनावी सभाएं की. पोड़ैयाहाट के देवदांड़, बसंतराय के बसंतराय प्रखंड के सुस्ती पंचायत व मेहरमा के शंकरपुर पटेल स्टेडियम में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. पोड़ैयाहाट के देवदांड़ में भाजपा प्रत्याशी देवेंद्रनाथ सिंह के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए श्री सरमा ने हेमंत सोरेन सरकार की जमकर खिंचाई की. उन्होंने कहा कि महागठबंध सरकार ने राज्य में लूट मचा रखी है. सरकार घुसपैठियों को बढ़ावा देती है. आदिवासियों का धर्म परिवर्तन करवाती है, क्योंकि मुखिया बनाने के लिए ऐसी करतूत की जा रही है. भाजपा की सरकार बनते ही घुसपैठियों को चुन-चुन कर बाहर करेंगे. उन्होंने कहा कि आलमगीर के यहां जनता की लूटी राशि बरामद की गयी. यह चुनाव विधायक बनाने के लिए नहीं, बल्कि यह चुनाव रोटी, माटी और बेटी को बचाने के लिए है. वहीं बसंतराय प्रखंड के सुस्ती पंचायत के कस्तूरबा विद्यालय मैदान में गोड्डा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी अमित कुमार मंडल के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जिताने की अपील की. झारखंड सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले हेमंत सोरेन की सरकार राज्य में मंईयां सम्मान योजना लाकर खूब प्रचार-प्रसार कर रही है. उन्होंने चुनाव से पहले मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं के खाते में पैसे भेजे जाने को छलावा बताया. भाजपा की सरकार बनेगी और बनने के दो वर्ष में 2.87 लाख युवाओं को नौकरियां देना, माताओं के लिए 21 लाख घर उपलब्ध कराना, झारखंड में घुसपैठ रोकना और महिलाओं को 2100 सौ रुपये गोगो दीदी योजना के तहत सीधे तौर पर खाते में भेजना भाजपा सरकार की प्राथमिकता रहेगी. वहीं मेहरमा के शंकरपुर पटेल स्टेडियम में महागामा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी अशोक कुमार भगत के लिए हिमंता ने सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा सरकार बनना तय है. अशोक कुमार भगत को महागामा से जिताने की अपील की. मौके पर मौजूद प्रत्याशी अशोक कुमार भगत के अलावे अन्य नेता ने अपनी अपनी बातों को रखा. इस दौरान भाजपा की ओर से जिला अध्यक्ष संजीव मिश्रा, महागामा विधानसभा के प्रभारी राजेश झा, नीतीश ओझा, शीतल सिन्हा, श्याम सुंदर साह उपस्थित थे. पोड़ैयाहाट के देवदांड़ में भाजपा प्रत्याशी देवेंद्रनाथ सिंह के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि उन्हें अफसोस है कि पोड़ैयाहाट का विकास नहीं हो पाया है. पूरे पोड़ैयाहाट विस क्षेत्र में ठेकेदारी व गुंडागर्दी को प्रश्रय मिला. कहा कि वे बराबर इस क्षेत्र के लोगों से अपील करते रहे हैं कि क्षेत्र में गुंडागर्दी समाप्त करने के लिए हर हाल में भाजपा को वोट दें. सांसद ने मंच से पोड़ैयाहाट के भाजपा प्रत्याशी देवेंद्रनाथ सिंह को झोली भरकर वोट देने की अपील की. बताया कि यदि झारखंड में सरकार बनती है, तो उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी कि देवदांड़ को प्रखंड बनाया जाये. इस दौरान जिला अध्यक्ष संजीव मिश्रा, प्रभारी बजरंगी यादव, अन्नुकांत दुबे, सुनील पांडे, डब्लू भगत, गजाधर सिंह, अशोक यादव, सिमोन मरांडी, सुशील टुडू, बिमंत साह, शुभम स्नेही, राजीव भगत, संतोष भगत, प्रेम कुशवाहा, सुशील रूज, हीरालाल यादव, आशीष यादव, कृष्ण कन्हैया, शिवेश वर्मा व अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version