गोड्डा जिले में चौकीदार नियुक्ति परीक्षा को लेकर समाहरणालय स्थित कार्यालय में डीसी जिशान कमर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. आठ अक्तूबर को दिन के 11 से दोपहर 12 बजे तक आहूत चौकीदार नियुक्ति लिखित परीक्षा के सफल संचालन को लेकर पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया. डीसी ने निष्पक्ष व कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन को लेकर कहा कि निरीक्षण के दौरान कदाचार करते पाये जाने पर अभ्यर्थी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. परीक्षा के लिए प्रतिनियुक्त स्टैटिक मजिस्ट्रेट, सेंटर ऑब्जर्वर एवं पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट विभागीय निर्देशों के अनुरूप कदाचार मुक्त परीक्षा का संचालन सुनिश्चित कराने को कहा गया. केंद्राधीक्षकों को अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापित कराने एवं मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने, परीक्षार्थियों के लिए पेयजल की व्यवस्था, कमरे में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, परीक्षार्थियों के लिए शौचालय व अन्य मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. डीसी ने परीक्षा केंद्रों में समय पर प्रश्न व उत्तर पुस्तिका पहुंचाने का निर्देश दिया. एसपी अनिमेष नैथानी ने कहा कि कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन को लेकर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाना है. परीक्षा कक्ष में वर्जित सामग्रियों को ले जाना निषेध रहेगा. सभी केंद्रों पर पुलिस बल तैनात रहेंगे. मौके पर अपर समाहर्ता प्रेमलता मुर्मू, एसडीओ बैद्यनाथ उरांव, अशोक रविदास, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रितेश जायसवाल, भूमि सुधार उपसमाहर्ता मिथिलेश कुमार चौधरी, जिला नजारत उपसमाहर्ता श्रवण राम व थाना प्रभारी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें