गोड्डा जिले को नीति आयोग द्वारा आकांक्षी जिला बनाये जाने के बाद निर्धारित छह लक्ष्यों में से चार जिला स्तर के और छह में से दो प्रखंड स्तर के लक्ष्य को सफलतापूर्वक पूरा करने पर जिला प्रशासन को सम्मानित किया गया. इस उपलक्ष्य में स्थानीय पुराने बस स्टैंड मैदान में आकांक्षा हाट का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीसी अंजली यादव, जिला परिषद अध्यक्ष बेबी देवी, डीएमएफटी पदाधिकारी फैजान सरवर और डीआइसी के महाप्रबंधक आरके चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इसके बाद डीसी ने कार्यक्रम स्थल पर लगे 11 स्टॉलों का निरीक्षण किया. ये स्टॉल लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लगाये गये थे. डीसी ने स्टॉल संचालकों से स्थानीय उत्पादों और उनके निर्माण की प्रक्रिया की जानकारी भी ली.
संबंधित खबर
और खबरें