परासी चौक अतिक्रमण मुक्त नहीं होने पर उठे सवाल

नया ब्लॉक भवन निर्माण में घटिया ईंटों के इस्तेमाल के जांच की मांग

By SANJEET KUMAR | July 21, 2025 11:20 PM
an image

ठाकुरगंगटी प्रखंड के सभागार में प्रभारी प्रखंड प्रमुख कुंदन कुमार महतो की अध्यक्षता में पंचायत समिति की मासिक बैठक हुई, जिसमें बीडीओ विजय कुमार मंडल उपस्थित थे. चंदा पंचायत समिति सदस्य कुर्बान अली कासमी ने परासी चौक पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई न होने पर सवाल उठाया और कहा कि इस मुद्दे को उठाने के बाद भी पदाधिकारी चुप रहते हैं. अंचल निरीक्षक महेश कुमार मंडल ने जवाब दिया कि अतिक्रमण करने वालों को नोटिस जारी कर 15 दिनों के भीतर जगह खाली करने का निर्देश दिया गया है और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. समिति ने परासी मोड़ से महुआरा जाने वाले रास्ते पर बने कॉम्प्लेक्स में भूसा घास आदि रखकर सरकारी संपत्ति पर अवैध कब्जे का मुद्दा उठाया और कॉम्प्लेक्स खाली करवाकर दुकानों को किराए पर देने का सुझाव दिया ताकि लोगों को रोजगार मिल सके. नया ब्लॉक भवन निर्माण में घटिया ईंटों के इस्तेमाल की जांच की मांग की गई, जिस पर बीडीओ विजय कुमार मंडल ने जल्द जांच कराने का आश्वासन दिया. समिति ने एसबीआई शाखा ठाकुरगंगटी में पासबुक अपडेट करने में आ रही समस्या पर सवाल उठाया, क्योंकि मशीन में खराबी होने पर बैंक कर्मी खाते में राशि बताने से मना कर देते हैं, जिससे लोगों को परेशानी होती है. समितियों ने प्रखंड और अंचल कार्यालयों में आने वाले वृद्ध और अनपढ़ लोगों के लिए प्रखंड भवन के मुख्य द्वार पर हेल्प डेस्क स्थापित करने की मांग की. मिश्र गंगटी गांव में बारिश के पानी के जमाव पर भी सवाल उठाया गया, जिस पर बीडीओ ने जल्द समाधान करने की बात कही. रूंजी पंचायत में जलमीनार व चापाकल और ईटवा गांव में सड़क व आंगनबाड़ी केंद्र में बिजली, पानी और शौचालय की समस्या भी उठाई गई. मोरडीहा पंचायत समिति सदस्य बीबी सजमीरा ने पंचायत में अबुआ आवास योजना की जांच की मांग करते हुए कहा कि अपात्र परिवारों को लाभ दिया गया है, जिसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. बैठक में बीडीओ विजय कुमार मंडल, अंचलाधिकारी मदन महली, प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी दिलान हांसदा, प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी आंनद रंजन झा, पंचायत समिति सदस्य इंद्रजीत मंडल, नसीमा खातुन, जीतराम हांसदा, सुषमा मरांडी, सामवति देवी, उज्जवल पासवान और अन्य समिति सदस्य व कर्मी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version