राजमहल कोल परियोजना के ऊर्जा नगर हाउस में सीटू यूनियन की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता यूनियन अध्यक्ष प्रमोद हेंब्रम ने की. कार्यक्रम में जेबीसीसीआई सदस्य सुजीत भट्टाचार्य ने परियोजना से जुड़े मजदूरों की स्थिति तथा क्षेत्रीय विकास पर विचार व्यक्त किये. सुजीत भट्टाचार्य ने कहा कि राजमहल परियोजना एक बड़ी परियोजना है, जिसमें मजदूरों की संख्या अधिक है और उनके अथक परिश्रम से परियोजना का विस्तार हो रहा है. यह परियोजना हर वर्ष करोड़ों रुपये का मुनाफा अर्जित करती है. उन्होंने प्रबंधन से अपील की कि क्षेत्र के विकास और मजदूरों की मूलभूत सुविधाओं पर पर्याप्त राशि खर्च की जाये. भट्टाचार्य ने कहा कि सीएसआर फंड को अधिक से अधिक प्रभावित क्षेत्रों में ग्रामीणों के स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए लगाया जाना चाहिए, ताकि लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवा और शुद्ध पेयजल मिल सके. ऊर्जा नगर आवासीय कॉलोनी में भी सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए.
संबंधित खबर
और खबरें