महागामा प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड स्तरीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान 32 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. रक्तदान शिविर का उद्घाटन बीडीओ सोनाराम हांसदा, सीओ खगेन महतो व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ खालिद अंजुम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. रक्तदान शिविर को सफल बनाने में बीपीएम देवेंद्र कुमार पंडित, पीयूष प्रभाकर, मुकेश कुमार, अब्दुल मन्नान, सुमंत कुमार, चंदन कुमार सिंह, नवल किशोर भारती, विवेक कुमार, निरंजन कुमार, हरेंद्र सिंह, मोहम्मद साबिर, मनीष कुमार सहित अन्य कर्मियों का योगदान रहा. बीपीएम देवेंद्र कुमार ने बताया कि गोड्डा जिले में थैलेसीमिया के 90 मरीज हैं, जिन्हें प्रत्येक माह ब्लड चढ़ाने की आवश्यकता पड़ती है. उसके अलावे गर्भवती माता एवं रोगियों को भी रक्त की जरूरत पड़ती है. रक्त के अभाव में कभी-कभी कई मरीजों की जान भी चली जाती है. इसलिए स्वस्थ व्यक्ति प्रत्येक तीन महीने के अंतराल में रक्तदान कर सकते हैं. रक्तदान करने से शरीर में नया रक्त बनता है एवं कई रोग दूर होते हैं. वहीं शरीर में नयी ऊर्जा का संचार होता है. बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए, जिससे कई लोगों को नया जीवन दिया जा सके. रक्तदान शिविर में जिला ब्लड बैंक की टीम, स्वास्थ्य विभाग एवं प्रखंड स्तरीय कर्मचारियों का सहयोग रहा.
संबंधित खबर
और खबरें