मेहरमा प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण बलबड्डा, नया टोला, घोरीचक, प्रतापपुर, दोगाछी, अमडांड़, ढोढ़ा, मालप्रतापुर सहित दर्जनों गांवों में जलजमाव की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गयी है. सड़कों के किनारे नाला नहीं होने के कारण बारिश का पानी घरों और रास्तों में जमा हो रहा है, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. तेज बारिश के कारण बलबड्डा गांव के नया टोला और ढोढ़ा इलाके में कई घरों में बारिश का पानी घुस गया है. इससे घरों में रखे सामान को नुकसान पहुंचा है. ग्रामीणों ने बताया कि जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण हर वर्ष उन्हें इस प्रकार की स्थिति झेलनी पड़ती है. जमीन पर जमा गंदे पानी से दुर्गंध फैल रही है, जिससे ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का खतरा सता रहा है. जलजमाव के कारण मच्छरों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है, जिससे डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों की आशंका बढ़ गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें